Ami Je Tomar 3.0 Lyrics In Hindi | Bhool Bhulaiyaa 3 Movie song lyrics

शानदार लिरिक्स की इस पोस्ट में आपका स्वागत है। आज के पोस्ट का टाइटल है। Ami Je Tomar 3.0 Lyrics In Hindi ,  इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे बेहतरीन लिरिक्स।  जो की भूलमूलाया मूवी ३ के है। इस पोस्ट का बेस सॉंग है। आपने पहले भी जब भुलभुलाया मूवी आई थी वही सॉंग को ३.0 बनाया है। हालाकि इस लिरिक्स में काफ़ी इम्प्रूव किया है। जो की आप जरूर पसंद आयेगा।

“Ami Je Tomar 3.0 Lyrics” 

Category Details
Song Title Ami Je Tomar 3.0
Version 3.0 (Remix/Updated Version)
Original Song Ami Je Tomar
Original Film Bhool Bhulaiyaa (2007)
Singer Shreya Ghoshal
Music Composer Pritam Chakraborty
Lyricist Sameer Anjaan
Genre Romantic/Devotional
Language Bengali with Hindi elements
Release Year 2024 (Assumed for 3.0 version; confirm specifics)
Label T-Series
Length Approx. 4-5 Minutes
Unique Features Modernized orchestration, electronic beats
Streaming Platforms YouTube, Spotify, Apple Music, JioSaavn, etc.

Ami Je Tomar 3.0 Lyrics In Hindi

 

दो दिलों की ये प्रेम कहानी
ले आई देखो कहाँ
इन लकीरों में मिलना अपना था
जन्मों पहले लिखा

हमारे मिलन को है तरसे जो नैना
इन्हें आज ना रोकना
जुदा अब ना होंगे करो हमसे वादा
मेरा साथ ना छोड़ना

तुम्हें आज पाएंगे
या मर ही जाएंगे
ये ख़्वाब न तोड़ना

मेरे ढोलना सुन
मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो
फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना

अमी जे तोमार
शोधू जे तुमार
अमी जे तोमार

तू जो नहीं तो मेरा ये मन है
बंजर ज़मीन
सूखी रेत जैसी हूँ मैं
तू है नमी

तू जो नहीं तो मेरा ये मन है
बंजर ज़मीन
सूखी रेत जैसी हूँ मैं
तू है नमी

ख़ामोश इन ख़्यालों से
तेरी सदा आती है
सजदे में सर झुकाऊं मैं
तेरी दुआएं आती हैं
मेरी ज़िंदगी क्या है
तेरी ही तो अमानत है
चाहकर भी न बुझेगी
अब जन्मों की जो चाहत है
ओ पिया

मेरे ढोलना सुन
मेरे प्यार की धुन
मेरे ढोलना सुन
मेरी चाहतें तो
फ़िज़ा में बहेंगी
ज़िंदा रहेंगी होके फ़ना

अमी जे तोमार
शोधू जे तुमार
अमी जे तोमार
अमी जे तोमार

Youtube song lyrics About Ami Je Tomar 3.0 Lyrics In Hindi

कैसा लगा आपको हमारा लिरिक्स पोस्ट अगर आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट शेयर करे और अगर आप सॉंग को सुनना चाहते है तो आप यूट्यूब पर इस सॉंग सुन सकते है।

Leave a Comment