आज के इस पोस्ट में हम लेके आये है – Pakad Lo Haath Banwari Lyrics In Hindi , इसका लिरिक्स आज के समय में सारे सर्च कर रहे लेकिन एक अच्छी लिरिक्स की साईट का मिलना मुस्किल होता है । इसलिये आज इस पोस्ट में हमने इस पोस्ट को लेके आये है ।
Pakad Lo Haath Banwari Lyrics In Hindi
पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥धरी है पाप की गठरी,
हमारे सर पे ये भारी,
वजन पापो का है भारी,
इसे कैसे उठाऐंगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥तुम्हारे ही भरोसे पर,
जमाना छोड़ बैठे है,
जमाने की तरफ देखो,
इसे कैसे निभाएंगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥दर्दे दिल की कहे किससे,
सहारा ना कोई देगा,
सुनोगे आप ही मोहन,
और किसको सुनाऐंगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥फसी है भवँर में नैया,
प्रभु अब डूब जाएगी,
खिवैया आप बन जाओ,
तो बेड़ा पार हो जाये,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥
ये भी देखें ??
karpur gauram karunavtaram lyrics in hindi
Sab Devo Ne Phool Barsaye Lyrics
Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics
pakad lo haath banwari lyrics in hindi ” Lyrics post कैसा लगा आपको हमे नीचे कमेंट करके अपने विचार ज़रूर लिखें ॰॰ ।।