आज के इस बेहतरीन में आप सब का स्वागत है। इस पोस्ट का टाइटल alone life shayari है। जिसका अर्थ होता है ज़िंदगी में अकेला। ऐसे कहीं बार लोगों को अपने जीवन महसूस होता है। वो बोहत ज्या अकेले है । उनके पास कोई भी नहीं होता है। इसलिये इस पोस्ट के माध्यम से आप लोगों ए लिए ख़स तौर से बेहतरीन शायरी लेके आए है। जो की एक दम अलोन लाइफ शायरी से जुड़ी है आपके लाइफ के किसी ना किसी हिस्से से जुड़ी होगी। उम्मीद करते है पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगा।
समय एक सा कभी नहीं होता है। और समय समय पर हमे कुछ ऐसे भी कंडीशन देखनी पड़ती है।जिसमे सब लोग जिसको हम अपना कहते थे वो भी हमारा साथ छोड़ देते है। उस समय किसी को अच्छा नहीं लगेगा लेकिन हम अकेले होते है। इसलिये उस अकेले टाइम को अपने शब्दों में कहने केलिए हम आप लोगों के लिए ये प्सॉट लेके आए है जिसका उपयोग करके आप अपने ह्वाट्सऐप या फिर कहीं पर जहाँ आप सोशल मीडिया स्टेटस लगा सकते है। इससे कहीं सारे लोगों तक मेसेज जाता हो। अपने मन की फीलिंग को आप इनके ज़रिये बता सकते है। इसलिये इस पोस्ट को पूरा पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे जो ऐसा रहते है या फिर जो ऐसा महसूस करते है।
Read More :
Alone Life Shayari
एक तेरा ख्याल ही तो है मेरे पास वरना,
कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है!
अपनी तन्हाई से तंग आ कर,
बहुत से आईने खरीद लाया हूँ!
कितना अकेला हो जाता है वो शख्स,
जिसे जानते तो बहुत लोग है मगर समझते कोई नही!
कभी सोचा न था तन्हाइयों का दर्द यूँ होगा,
मेरे दुश्मन ही मेरा हाल मुझसे पूछते है!
जा चुके है सब और वही ख़ामोशी छाई है,
पास है हर ओर सन्नाटा तन्हाई मुस्कुराई है!
हर रात गुजरती है मेरी तारों के दरमियाँ,
मैं चाँद तो नहीं मगर तन्हा जरूर हूँ!
मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुत कुछ सीख रहा हूँ,
और जो मैं कर रहा हूँ वह कर रहा हूँ!
कुछ तो हमारी भी ज़िंदगी की कहानी
सुन लो मैं अकेला हूँ इसकी वजह तुम हो
alone life sad shayari hindi
लोगों की बातें मानो हवा हो गई है
अकेलापन ही अब इस दर्द की दवा बन गई है
स्टेशन जैसी हो गयी है ज़िन्दगी
जहां लोग तो बहुत है पर अपना कोई नहीं
सहारा लेना ही पड़ता है मुझको दरिया का
मैं एक कतरा हूँ तनहा तो बह नहीं सकता
कोई कभी अकेला हो नहीं सकता जब वो अकेला होता है
तो अकेलापन उसके साथ होता है।
life alone quotes
जिन्हें पता होता हैं कि अकेलापन क्या होता हैं
ऐसे लोग दुसरो के लिए हमेशा हाज़िर रहते हैं
उनका वादा भी अजीब था बोले जिन्दगी भर साथ निभाएंगे पर पागल
हम थे ये पूछना भूल ही गए के मोहबत के साथ या यादो के साथ
जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए
यादों के साये भी हमसे दूर हो गए
हो गए तन्हा इस महफ़िल में
कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए
जानता पहले से था मैं लेकिन एहसास अब हो रहा है
अकेला तो बहुत समय से हूं मैं पर महसूस अब हो रहा है
सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है
alone life shayari in hindi
कितनी अजीब है इस शहर की तन्हाई भी,
हजारों लोग हैं मगर कोई उस जैसा नहीं है।
ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है,
ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला है
नाप रहा था एक उदासी की गहराई
हाथ पकड़कर वापस लायी है तन्हाई
Sad alone life shayari
हम तो आज भी अकेले नहीं रहते,
हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया
मैंने अकेलेपन को चुना है
क्योंकि लोगों को बहुत सुना है।
तेरे पास मेरी यादों का मेला रहेगा
भीड़ में रहकर भी तू अकेला रहेगा।
Alone Shayari 2 Lines in Hindi
हमने तन्हाइयों से जाना है
खामोशियां शोर मचाती है।
मैं अकेले रहकर अपने बारे में बहुत
कुछ सीख रहा हूं और जो मैं कर रहा हूं
वह कर रहा हूं..!
आप तभी विकसित होते हैं
जब आप अकेले होते हैं..!
Alone Shayari 2 Lines in English
कोई भी सपना कभी अकेले
पूरा नहीं होता..!
लौटते वो है जो रुठकर चले जाते है
टूटकर जाने वाले लौटा नहीं करते..!
जब इंसान अपनों के साथ हो…
फिर भी अकेलापन ही महसूस हो…
उससे ज्यादा बुरे हालात क्या होंगे!!
One Line Alone Sad Shayari in Hindi
बेबस हूँ, मजबूर हूँ। इसीलिए अपने आप के साथ महफूज़ हूँ।
या तो तेरे साथ नहीं तो अकेले ही हम ठीक है।
अकेला रहना एक नशा है, सब के बस की बात नहीं है।
मंज़िल पास है, इसलिए अकेला हूँ। अगर दूर जाना होता, तो किसी को आवाज़ लगा लिया होता।
ख्वाहिशों की पोटली सिर लिए चल रहा हूँ, मैं अकेला ही अपनी मंज़िल की और चल रहा हूँ।
One Line Sad Shayari in Hindi
जब तोड़ना ही था तो रिश्ता जोड़ा क्यो खुशी नहीं दे सकते थे तो हमारा गम से नाता जोड़ा क्यों।
तुम क्या जानो हम अपने आप में कितने अकेले है,पूछो इन रातो से जो रोज़ कहती है के खुदा के लिए आज तो सो जाओ।
अकेला भी इस तरह पड़ गया हूं, कि मेरा हौसला भी साथ नहीं दे रहा है।
अकेलेपन का दर्द भी अजीब होता है, दर्द तो होता है लेकिन दर्द के आँसू आँखों से बाहर नहीं आते।
अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे,
क्यूँ तन्हा से हो गए हैं तेरे जाने के बाद
Alone Shayari 2 Lines
हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,
पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं
अजब पहेलियाँ हैं हाथों की लकीरों में,
सफ़र ही सफ़र लिखा हैं हमसफ़र कोई नहीं
अभी जरा वक़्त हैं उसको मुझे अजमाने दो,
वो रो-रोकर पुकारेगी मुझे बस मेरा वक़्त तो आने दो..!!
Alone life shayari for girl
इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,
जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!
तन्हा रातें कुछ इस तरह से डराने लगी मुझे,
मैं आज अपने पैरों की आहट से डर गया..!!
अपनो ने अकेला इतना कर दिया,
कि अब अकेलापन ही अपना लगता है।
उम्मीद करते है आप लोगों को ये पोस्ट Alone Life Shayari In hindi पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। या फिर आप अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते और लोगों तक हमारी इस महंत को पहुचा सकते है। अगर आपके मन में कोई विचार या फिर कोई शायरी हो तो नीचे कमेंट बॉक्स आप लोगों के लिए खुला है। अपने शायरी को हमारे और अन्य लोगों के साथ शेयर और उन्हें भी पढ़ने का मौक़ा दे।
1 thought on “alone life shayari”