dosti shayari

दोस्ती दुनिया का सबसे बड़ा खूबसूरत रिश्ता होता  है। जिसके दोस्त होते है वो अपने आपको खुशनसीब समझे, Dosti shayari की पोस्ट में आपको दोस्ती से जुड़ी ऐसी बेहतरीन शायरी पढ़ने को मिलेगी। जिसमे एक से बाद कर एक शायरी पढ़बे को मिलेगी।

दोस्तों की दोस्तियों के  अक्सर हम किस्सा सुनते है। और दोस्त अपने दोस्ती के लिए जान भी दे देते है। लेकिन आज हम जान नहीं माँगेंगे। लेकिन आज हम आप लोगों के लिए लेके आए है दोस्तों की दोस्तियों पर बेहतरीन शायरी ।  उम्मीद करते है आपको जरूर पसंद आएगी अगर पसंद आए तो आगे शेयर करे ।


Read More ;

Sad Shayari For Boys 2024 

Emotional Heart Touching Shayari 

Reality Life Quotes in Hindi


Dosti shayari

 

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला 

अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला  

 

दोस्ती बड़ी नहीं होती,

निभाने वाले बड़े होते है।

 

दोस्त वो होते हैं जिनके साथ सारी दुनिया भुला दी जाती है,
आँखों में खुशियों की बरसात लाने वाले पल याद आते हैं!

 

दोस्ती जब किसी से की जाए 

दुश्मनों की भी राय ली जाए  

 

दुनिया में दोस्त बहुत मिलेंगे दोस्ती उन सभी से कर लेना ,
मगर दो पल तन्हा मिले तो याद हमें भी कर लेना!

 

तेरी ख़ामोशी भी समझ लेता हूँ,

यही तो है दोस्ती का असली मज़ा।

 

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो,की दुनिया कहे काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो!

 

हम को यारों ने याद भी न रखा 

‘जौन’ यारों के यार थे हम तो  

 

तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे!

 

तुझे अपनी कीमत का अंदाज़ा न होगा,
पर तुझे पाकर इस जहां में सबसे खुशनसीब हम होंगे!

Two Line Dosti Shayari 

 

हम वक़्त के साथ शौक,

बदलते है दोस्त नहीं।

 

क्या हुआ याद आती है आनी भी चाहिए,
तभी तो तुम्हे पता चलेगा यादों में तड़पना और मरना क्या होता हैं!

 

लोग पुछते हैं इतने गम में भी खुश कैसे हो,
मैने कहाँ दुनिया साथ दे या ना दे मेरा दोस्त मेरे साथ है!

 

अगर तुम्हारी अना ही का है सवाल तो फिर 

चलो मैं हाथ बढ़ाता हूँ दोस्ती के लिए  

 

दोस्त वही है जो तकलीफों में भी हँसी बिखेरता है,
अपनी खुशियों से कहीं ज्यादा दोस्तों की खुशियों को महत्व देता है!

Best Friend Shayari In Hindi

 

मेरे पास कमीनो की फ़ौज है,

तभी तो ज़िन्दगी में मौज है।

 

दुश्मनों से प्यार होता जाएगा 

दोस्तों को आज़माते जाइए 

 

मेरे हम-नफ़स मेरे हम-नवा मुझे दोस्त बन के दग़ा न दे 

मैं हूँ दर्द-ए-इश्क़ से जाँ-ब-लब मुझे ज़िंदगी की दुआ न दे 

 

ज़िंदगी में दोस्ती नहीं, 

दोस्ती में ज़िंदगी होती है।

 

ये कहाँ की दोस्ती है कि बने हैं दोस्त नासेह 

कोई चारासाज़ होता कोई ग़म-गुसार होता  

 

ज़िंदगी में दोस्ती नहीं, 

दोस्ती में ज़िंदगी होती है।

 

दोस्ती आम है लेकिन ऐ दोस्त 

दोस्त मिलता है बड़ी मुश्किल से  !!

 

एक वफादार दोस्त हजारों,

रिश्तेदारों से बेहतर है।!!

 

तुझे कौन जानता था मिरी दोस्ती से पहले 

तिरा हुस्न कुछ नहीं था मिरी शाइरी से पहले 

 

भूल शायद बहुत बड़ी कर ली 

दिल ने दुनिया से दोस्ती कर ली

 

मुझे दोस्त कहने वाले ज़रा दोस्ती निभा दे 

ये मुतालबा है हक़ का कोई इल्तिजा नहीं है 

 

लोग डरते हैं दुश्मनी से तिरी 

हम तिरी दोस्ती से डरते हैं 

 

दुश्मनों ने जो दुश्मनी की है 

दोस्तों ने भी क्या कमी की है 

 

पत्थर तो हज़ारों ने मारे थे मुझे लेकिन 

जो दिल पे लगा आ कर इक दोस्त ने मारा है

 

अक़्ल कहती है दोबारा आज़माना जहल है 

दिल ये कहता है फ़रेब-ए-दोस्त खाते जाइए 

 

दोस्ती दर्द नहीं खुशियों कि सौगात है
किसी अपने का ज़िन्दगी भर का साथ है

 

ये दिलो का वो खूबसूरत एहसास है
जिसके दम से रोशन ये सारी कायनात है

 

जिक्र हुआ जब खुदा की रहमतों का
हमने खुद को खुश नसीब पाया
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया

 

 

एक चिंगारी अंगार से कम नहीं होती
सादगी श्रृंगार से कम नहीं होती
ये तो अपनी-अपनी सोच का फर्क है
वर्ना दोस्ती भी किसी प्यार से कम नहीं होती

 

 

दोस्ती वो एहसास है जो मिलता नहीं
दोस्ती वो पर्वत है जो झुकता नहीं
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं

 

 

कुछ वक़्त का इंतज़ार मिला मुझको
पर खुदा से बढकर यार मिला मुझको
न रही तमन्ना किसी जन्नत की मुझे
तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला मुझको

 

ज़िन्दगी नहीं हमे दोस्तों से प्यारी
दोस्तों के लिए हाजिर है जान हमारी
आँखों में हमारी आँसू है तो क्या
खुदा से भी प्यारी है मुस्कान तुम्हारी

 

लाख बंदिशे लगा ले दुनिया हम पर
मगर हम दिल पर काबू नहीं कर पाएंगे
वो लम्हा आखिरी होगा ज़िन्दगी का हमारा
जिस दिन हम यार तुझ को भूल जायेंगे

 

 

 

गम को बेचकर खुशी खरीद लेंगे
ख्वाबो को बेचकर जिन्दगी खरीद लेंगे
होगा इम्तहान तो देखेगी दुनिया
खुद को बेचकर आपकी दोस्ती खरीद लेंगे

 

 

आपकी दोस्ती ने हमें जीना सिखा दिया
रोते हुए दिल को हँसना सिखा दिया
कर्ज़दार रहेंगे हम उस खुदा के
जिसने आप जैसे दोस्त से मिला दिया

 

Dosti shayari in hindi  पोस्ट कैसी लगी आपको उम्मीद करते है आपको भी ये पोस्ट पसंद जरूर आएगी अगर ये पोस्ट पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के सस्थ शेयर करे और दोस्तों की दोस्ती को और गहरा कर दीजिए और अपने आपको खुशनसीब समझिए, और आपको भी कोई दोस्ती की शायरी पता हो तो इस पोस्ट के कमेंट में अपनी शायरी को ज़रूर साझा की कीजिए।

Leave a Comment