Hindi lyrics की पोस्ट में आज का हमारा पोस्ट है haal e dil kisko sunaye lyrics के बारे में है। अगर आप येह लिरिक्स इन हिंदी सर्च कर रहे थे तो अप एक दम सही पोस्ट पे आए है और उम्मीद करता हूँ आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आयेगा। तो चलिए हिंदी लिरिक्स की इस पोस्ट को पढ़ते है और हाल ए दिल को जानते है।
Haal e dil kisko sunaye lyrics
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
क्यूँ किसी के दर पे जाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
मैं ग़ुलाम-ए-मुस्तफ़ा हूँ, ये मेरी पहचान है
ग़म मुझे क्यूँ-कर सताएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
अपना जीना, अपना मरना अब इसी चौखट पे है
हम कहाँ, सरकार ! जाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
कह रहा है आप का रब ‘अन्त फ़ीहिम’ आप से
क्यूँ इन्हें मैं दूँ सज़ाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
सामने है, ए ‘अली के लाल ! उस्वा आप का
क्यूँ किसी का ख़ौफ़ खाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
मैं ये कैसे मान जाऊँ ! शाम के दरबार में
छीन ले कोई रिदाएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
ये तो हो सकता नहीं ! ये बात मुमकिन ही नहीं !
मेरे घर आलाम आएँ, आप के होते हुए
हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ, आप के होते हुए
कौन है, अल्ताफ़ ! अपना हाल-ए-दिल जिस से कहें
ज़ख़्म-ए-दिल किस को दिखाएँ, आप के होते हुए
Read More : unka mangta hu jo mangta nahi hone dete naat lyrics
haal e dil kisko sunaye lyrics का लिरिक्स पोस्ट आपको कैसा लगा। आशा है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया है तो इस पोस्ट को शेयर करे और hindi lyrics के लिए आप साईट के होम पेज पर जा सकते है।
2 thoughts on “haal e dil kisko sunaye lyrics | हाल-ए-दिल किस को सुनाएँ”