halat badal jate hai lyrics | हालात बदल जाते हैं, यीशु तेरे आने से 

नमसते दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। इस में आज हम बात करेंगे यीशु के सॉंग लिरिक्स के बारे में जिसका टाइटल है।halat badal jate hai lyrics । इस में ये बताने का प्यार किया जा रहा है की किस तरह से यीशु के आ जाने से उसके हाल चाल हालात बदल गए है। और वो भगवान यीशु को बता रहा है। किस तरह से उसके जीवन में बदल आया है।  आगे दूसरे फेज में कहता है की उसके आने से उसके दुख और उसकी पीड़ा को बस केवल छूने से ही सब दूर कर दिया और वो एक दम ठीक हो गया है। बस केवल तेरे आने से तेरे आने से।

आपको ये लिरिक्स पढ़ कर मजा आने वाला है। और अपने मन के अंदर के भाव होगा जो ईश्वर के लिए होगा। तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ते है। और आशा है आपको इसको पढ़ते टाइम एंजॉय करेंगे और इस को आगे शेयर करेंगे।

halat badal jate hai lyrics

( lyrics)
हालात बदल जाते हैं 
यीशु तेरे आने से 
तेरे आने तेरे आने से,
तेरे आने से आने से आने से 
हालात बदल जाते हैं  

कोड़ों से छल्ली हुआ,
जख्मों से चूर हुआ 
सूली की राहों पर,
गम से न ढाल हुआ 
बीमार शिफा पाते हैं  

यीशु तेरे छूने से 
तेरे छूने से तेरे छूने से,
तेरे छूने से छूने से छूने से 
हालात बदल जाते हैं  

(२)
याईर की बेटी को,
यीशु ने जिंदा किया 
मुर्दा लाजर को,
यीशु ने जिंदा किया 
मुर्दे भी जी उठते हैं  

यीशु तेरे आने से 
तेरे आने तेरे आने से,
तेरे आने से आने से आने से 
हालात बदल जाते हैं  

(३)
सूली पे डाकू को,
यीशु ने माफ किया 
खून की धारा से,
सबों को साफ किया 
बदकार बदल जाते हैं  

यीशु तेरे आने से 
तेरे आने तेरे आने से,
तेरे आने से आने से आने से
हालात बदल जाते हैं  (२बार) 

Read More : haal e dil kisko sunaye lyrics 

दोस्तों कैसा लगा अपकॉय पोस्ट अगर ये प्सॉट पसंद आया हो तो इस को शेयर करे और इस पोस्ट केलिए आप एक प्यारा सा कमेट छोड़ सकते है। halat badal jate hai lyrics के लिरिक्स और भी पढ़ें के लिए आप हमारे पोस्ट को विजिस्ट कर सकते है। जिसके लिए आप हमारी साईट के होम पेज पर जा सकते है।

Leave a Comment