Lord Krishna Quotes In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस सांदर पोस्ट में आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम पढ़ेंगे Lord Krishna Quotes In Hindi के बारे में। उम्मीद करते है ये पोस्ट आपको काफ़ी पसंद आएगी और आपके जीवम में हेल्प करेगी।

भगवान कृष्ण की बाते आज देश दुनिया सुन रहा है और सिख रहा है जो कि भगवान कृष्ण ने श्रीमद् भागवत गीता में कहा था। आज उनके ही बोले हुए जो आप बोहत ही हेल्प कर रहे है। और उम्मीद है इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस पोस्ट से आप भी सपने जीवन को बेहतर कर देंगे। जीवन एक कर्मो का घर है। जिसमे इंसान जैसे कर्म करता है उसी के हिसाब से उसको फल मिलते रहते है। ये बात लिखी और कही गयी है लेकिन कोई मनता नहीं है लेकिन जब उसके ऊपर होता है तब वो भरोसा करता है। तो चलिए इस पोस्ट को पढ़ते है और उम्मीद करते है। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे।

Read More : Prabhu ka dhanyavad karunga lyrics

Lord Krishna Quotes In Hindi

भगवान श्री कृष्ण कहते हैं की परिवर्तन ही इस संसार का नियम है कल जो किसी और का था आज वो तुम्हारा है और कल किसी और का होगा।

Lord Krishna Quotes In Hindi

जीवन में मनुष्य को अपनी वाणी को संयम में रखना चाहिए क्योंकि वाणी से दिए हुए घाव कभी भी भरे नहीं जा सकते।

Lord Krishna Quotes In Hindi

निर्बलता ईश्वर देता है लेकिन मर्यादा मनुष्य का मन स्वयं निर्माण करता है।

Lord Krishna Quotes In Hindi

इंद्रियों के वश में होने से मनुष्य के जीवन में केवल विकार और परेशानियां ही आती है।

lord krishna quotes on karma in hindi

मैं किसी व्यक्ति के भाग्य का निर्माण नहीं करता , व्यक्ति या जीव के कर्म ही उसके भाग्य का निर्माण करते हैं।

Lord Krishna Quotes In Hindi

वर्तमान परिस्थितियों में  कर्तव्य ही सच्चा धर्म है।

Lord Krishna Quotes In Hindi

आत्मा ना तो जन्म लेती है और ना ही मरती है ना ही इसे जलाया जा सकता है ना ही इसको भिगोया जा सकता है आत्मा अमर और अविनाशी है।

Lord Krishna Quotes In Hindi

व्यक्ति को उसके कर्म का फल उसी तरह ढूंढ लेता है जैसे की कोई बछड़ा सैकड़ो गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।

lord krishna quotes on life in hindi

मनुष्य का जीवन केवल उसके कर्मों पर आधारित होता है वह जैसा कर्म करता है उसका जीवन वैसा ही हो जाता है।

Lord Krishna Quotes In Hindi

आज यदि आपके दिन बुरे चल रहे हैं तो कल अवश्य ही अच्छा होगा आप केवल निस्वार्थ भाव से अपना कर्म कीजिए।

जिस मनुष्य के चारों तरफ नकारात्मक ऊर्जा वाले लोग रहते हैं उस मनुष्य का मंजिल से भटक जाना निश्चित है। 

krishna quotes in hindi

धर्म केवल हमें रास्ता दिखाता है परंतु मंजिल तक तो कर्म ही  पहुँचाता है। 

Lord Krishna Quotes In Hindi

प्रेम सदा ही माफी मांगना पसंद करता है और अहंकार सदा ही माफी सुनना पसंद करता है। 

शांत रहने से सभी दुखों का अंत हो जाता है और  शांत मन मनुष्य की बुद्धि को शीघ्र ही स्थिर करने में और परमात्मा से मिलन करने में सहायता करती है। 

krishna vani in hindi

मन की  हलचल,होश,साँस ,और भावनाओं के माध्यम से भगवान की शक्ति सदैव तुम्हारे साथ है।

Lord Krishna Quotes In Hindi

व्यक्ति जो भी चाहे वह बन सकता हैयदि वह विश्वास के साथ इच्छित वस्तु पर लगातार चिंतन करें। 

आत्मा का अंतिम लक्ष्य परमात्मा से मिलन होता है।

अहंकार से  इंसान की प्रतिष्ठा,वंश,वैभव,तीनों ही समाप्त हो जाते हैं।

धर्म कर्म से होता है कर्म के बिना धर्म की कोई परिभाषा नहीं है।

Read More : Final goodbye dog death quotes

कैसा लगा आपको हमारा पोस्ट Lord Krishna Quotes In Hindi । उम्मीद करते है इस पोस्ट से आपको कुछ सीखने को मिला होगा और अगर आपके जीवन में कुछ हुआ हो तो औरों के जीवन को अच्छा करने के लिए आप अपने दोस्तों और परिवार में भेज सकते है। शायद आपके एक प्रयास से कुछ अच्छा हो जाए। और भी ऐसे और बेहतरीन कोट्स पढ़ने के लिए आप हमारी साईट पर पढ़ सकते है।

2 thoughts on “Lord Krishna Quotes In Hindi”

Leave a Comment