Maa Tujhe Salaam Song Lyrics | Vande Mataram Desh Bhakti Song

Movie Vande Mataram | Maa Tujhe Salaam Song Lyrics  In Hindi, In This Song You will read hindi lyrics of maa tujhe salam song. which is written by Mehboob  and sung by A.R. rahman if you are looking for correct and hindi song lyrics for maa tujhe salam then you are at right spot.


Song Title : Maa Tujhe Salaam  

Singer : A. R. Rahman 

Lyrics : Mehboob 

Label  : Sony Music India 


Maa Tujhe Salaam Song Lyrics In Hindi


 

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,

यहाँ-वहां सारा जहाँ देख लिया है
कहीं भी तेरे जैसा कोई नहीं है

अस्सी नहीं, सौ दिन दुनिया घूमा है
नहीं कहीं तेरे जैसा कोई नहीं

मैं गया जहाँ भी
बस तेरी याद थी
जो मेरे साथ थी
मुझको तड़पाती, रुलाती

सबसे प्यारी तेरी सूरत
प्यार है बस तेरा, प्यार ही
माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,

जहां तू है वहां मैं, तेरा हूँ दीवाना मैं
झूमूं, नाचूं, गाऊँ तेरे प्यार का तराना मैं

चंदा नहीं, सूरज नहीं, दुनिया की दौलत नहीं
बस लूटूँगा तेरे प्यार का खजाना

इक नज़र जब तेरी, होती है प्यार की
दुनिया तब तो मेरी चमके-दमके-महके रे

तेरा चेहरा सूरज जैसा चाँद सी ठण्ड है प्यार में

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,

तेरे पास ही मैं आ रहा हूँ
अपनी बाहें खोल दे
ज़ोर से मुझको गले लगा ले
मुझको फिर वो प्यार दे

तू ही जिंदगी है
तू ही मेरी मोहब्बत है
तेरे ही पैरों में जन्नत है
तू ही दिल, तू जां, अम्मा

माँ तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम
अम्मा तुझे सलाम
माँ तुझे सलाम

वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम,
वन्दे मातरम, वन्दे मातरम


|| Maa Tujhe Salaam Song Lyrics || Vande Mataram ||


Share it to Social media  


 

Leave a Comment