Pakad Lo Haath Banwari Lyrics In Hindi | पकड़ लो हाथ बनवारी नहीं तो डूब जाएंगे

आज के इस पोस्ट में हम लेके आये है  – Pakad Lo Haath Banwari Lyrics In Hindi , इसका लिरिक्स आज के समय में  सारे सर्च कर रहे लेकिन एक अच्छी लिरिक्स की साईट का मिलना मुस्किल होता है ।  इसलिये आज इस पोस्ट में हमने इस पोस्ट को लेके आये है ।

Pakad Lo Haath Banwari Lyrics In Hindi

 

पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥

धरी है पाप की गठरी,
हमारे सर पे ये भारी,
वजन पापो का है भारी,
इसे कैसे उठाऐंगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥

तुम्हारे ही भरोसे पर,
जमाना छोड़ बैठे है,
जमाने की तरफ देखो,
इसे कैसे निभाएंगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥

 दर्दे दिल की कहे किससे,
सहारा ना कोई देगा,
सुनोगे आप ही मोहन,
और किसको सुनाऐंगे,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥

फसी है भवँर में नैया,
प्रभु अब डूब जाएगी,
खिवैया आप बन जाओ,
तो बेड़ा पार हो जाये,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥

पकड़ लो हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे,
हमारा कुछ ना बिगड़ेगा,
तुम्हारी लाज जाएगी,
पकड़ लों हाथ बनवारी,
नहीं तो डूब जाएंगे ॥

 

ये भी देखें  ??

karpur gauram karunavtaram lyrics in hindi

Sab Devo Ne Phool Barsaye Lyrics

Tune Mujhe Bulaya Sherawaliye Lyrics

pakad lo haath banwari lyrics in hindi ” Lyrics post कैसा लगा आपको हमे नीचे कमेंट करके अपने विचार ज़रूर लिखें  ॰॰ ।।

Leave a Comment