Newly post about ” Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge Lyrics ” Singer of this song is Poonam Yadav. Read song lyrics in hindi with Melodymantra.com
Singer : पूनम यादव
Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge Lyrics
राधे राधे बोल श्याम आयेंगे
आयेंगे श्याम आयेंगे
वृंदावन कहा दूर है
बरसाना कहा दूर है
सब तेरी नज़र का कसूर है
राधे राधे
निकले का तेरी भगती का परिणाम
तेरे घर भी आयेंगे घनश्याम
बस याद कर बस फर्याद कर
ना यू जीवन बर्बाद कर
बीते दिन लौट ना आयेंगे
राधे राधे
ना देखे कोई धर्म करम ना जात
जाने बस भग्तो के दिल की बात
वो बस जान ले पहचान ले
इक बार वो अपना मान ले
फिर आकर गाले लगाएँगे
राधे राधे
लाखो में किसी एक को चुनते है
अनदर की आवाज को सुनते है
बस जान ले पहचान ले
इक बार वो अपना मान ले
फिर आकर गाले लगाएँगे
राधे राधे
प्रेम के आंसू जिनके बहते है
उनके तो हरि अंग संग रह्ते है
मैं भी प्यासी हु हरिदासी हु
राधा जू की खासम खास हु
सुन कर प्रभू देर ना लगायेंगे
राधे राधे
More lyrics
2 thoughts on “Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge Lyrics”