शायरी की बात हो तो उसमे रोमांटिक शायरी romantic shayari की बात ज़रूर आती है। क्युकी लव की पहचान रोमांटिक कपल से ही होती है। ये शायरी ख़ास तौर से उन लोगों के लिए तैयार की गई है । जो अपने पार्टनर को लव रोमानिक शायरी भेजना चाहते है लेकिन उन्हें कोई अच्छी शायरी नहीं मिलती है। इसलिये ये पोस्ट आप के लिए है। उम्मीद करते है ,
प्यार को जाहिर करने का एक तरीका होता है जो की अक्सर कपल और दो प्रेमी लोग अपने प्यार को रोमांटिक तरीके से दिखाते है। उसके लिए कहीं बार वो लोग रोमांटिक शायरी का उपयोग करते है। इसलिये ये पोस्ट उन लोगों के लिए काफ़ी उपयोगी साबित हो सकती है। इसलिये उम्मीद करते है आप इस पोस्ट को पूरा पढ़ेंगे।
Read More :
Romantic shayari
अरे कैसे न करूं प्यार मैं तुझसे, तुम प्यारी ही इतनी हो कि नजरें ही नहीं हटती है तुझसे।।
ना होते हो तब भी होते💑 हो तुम,
हर वक्त जाने क्यों महसूस होते💘 हो तुम।
ये वक़्त, तू ज़रा धीर-धीरे चल, मेरे महबूब अभी तो मोहब्बत करना शुरू ही की है मुझसे।।
कैसे कहूँ कि मुझे बस एक से प्यार है, आपकी नजरों में तो हमें पूरी दुनिया दिखती है।।
मेरी #मोहब्बत पर कभी🔸 शक मत करना,
तेरे बिना भी हम🔸 तेरे ही हैं।।
मेरे महबूब ज़रा अज़ीब है, कभी प्यार तो कभी नाराज रहती हैं, पर जब भी मुस्कुराती है, कातिल मेरी जान ले जाती है।।
तकलीफें तो लाखों हैं जिंदगी में
मगर तेरा यूं गले लगाकर
फिक्र करना एक सुकून सा दे जाता है
मैंने प्रेम और बस प्रेम किया है
तुमसे यकीन करो कुछ और करना मेरे बस का नहीं है
ज़माना को देखकर ये गलतफहमी मत पालना, मैं छोड़ दूंगा तुम्हें, मैं तुम्हें छोड़ दिया तो मर जाऊँगा, मेरा तो साँसे भी तेरे होने चलता है।
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगों 🔸से नहीं होती,
जिनसे होती है वही #स्पेशल बन जाते हैं।।
मोहब्बत तुमसे किया है, तेरे बिना अब मैं जी नहीं सकता, अब तुम मुझे छोड़ मत देना, तेरे बिना अब जीना नहीं आता।।
प्यार करके प्यार को बदनाम मत करना, तुम अगर मेरी हो अभी तो जीवन भर मेरे नाम ही रहना।।
साड़ी के पल्लू को कमर❣️ में यू न सरेआम दबाया कर,
कमर का तो पता नही…दिल❣️ हमारा लचक जाता हैं।
किसी को सिर्फ पा लेना मोहब्बत❣️ नही होती है,
बल्कि किसी के दिल❣️ में जगह बना लेना मोहब्बत होती है.
तुम जो तिरछे नजरें से, मेरे दिल से बात करते हो, साफ-साफ क्यूँ नहीं कह देते हो, तुम मुझसे प्यार करते हो।।
तुम्हें मैं गम में छोड़ दु, तुमसे मैं नाता तोड़ लूँ, ऐसा तो कभी सपने में भी नहीं होगा, अरे! हम तो वो हैं अगर साँस तुम्हारी रुकी तो मैं अपना भी छोड़ दूँ।।
झूठा वादा नहीं करता हूँ इस ज़माने के जैसा, मेरे प्यार की बुनियाद है न किसी मतलब या झूठ पर, हम निभायेंगे रिश्ते और प्यार बस आपसे, अब जिंदगी बीतने का इरादा तो है बस आपके संग।।
मोहब्बत होता है बड़े ज़ालिम, यह जान कर भी, हमें बेइंतहान मोहब्बत है आपसे।।
रात का मौसम❣️ हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो और किस❣️ हमारा हो।
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर-उधर भी होगा. !!
मोहब्बत होता है बड़े ज़ालिम, यह जान कर भी, हमें बेइंतहान मोहब्बत है आपसे।।
हम भी अब मोहब्बत❣️ के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों❣️ में आने लगे हैं.
मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है,
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं !!
प्यार न करने की सोच बना रखा था, आपसे मिलते हैं इस सोच को भुला रखा है।।
तुम्हें देखने के बाद ऐसा लगता है
तुम्हारे सिवा कुछ और देखूँ ही नहीं..!!
है इश्क तो फिर असर भी होगा,
जितना है इधर उधर भी होगा ।
तेरे इस सुहानी चेहरे को देखकर चांद भी बोला, अब तो मैं पुराना होगा गया हूं।।
Romantic Sayari in Hindi 2024
एक ही दुआ पर अटक गया है अब ये दिल,
तेरे सिवा कुछ और मांगा🔸 नहीं जाता मुझसे।।
निगाहों से तेरे दिल पर पैगाम लिख दूं
तुम कहो तो अपनी रूह तेरे नाम लिख दूं.
भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ !
Romantic Shayari for Bf in Hindi
कहता है पल पल तुमसे हो कर दिल❣️ ये दिवाना,
एक पल भी जाने❣️ जाना हमसे दूर नही जाना.
इश्क है या इबादत.. अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खुबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता.
आज खुदा ने मुझसे कहा,भूला ❣️ क्यों नहीं देते उसे,
मैंने कहा इतनी फिक्र ❣️ हैतो मिला क्यों नही देते।
ऊपर वाले ने मुझे भेजा #दुनिया देखने को,
पर मैं एक🔸 ही चेहरे को तकता रह गया।।
मोहब्बत करना है, फिर❣️ से करना है,
बार बार करना, हजार बार करना है,
लेकिन सिर्फ❣️ तुम से ही करना है.
मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूँ !
तेरी चाहत ने मेरे दिल पर क्या कहर ढाए है, कल तक तो आराम था, अब तो रातों का भी नींद हराम हो गया।।
गिले भी हैं ❣️तुझसे,
शिकायतें भी हजार हैं..!
फिर भी जाने क्यों,
मुझे तुझसे ही प्यार है.!❣️
सीने से ❣️लगाकर तुमसे बस
इतना ही कहना है,
मुझे जिंदगी भर आपके ही
साथ रहना है.!❣️
आँखें खोलूँ तो चेहरा तुम्हारा हो
बंद करूँ तो सपना तुम्हारा हो,
मार भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
अगर कफ़न के बदले आचल तुम्हारा हो।
दिल धड़कने 🔸का सबब याद आया
वो तिरी याद थी अब 🔸याद आया
अगर तलाश🔸 करूँ कोई मिल ही जाएगा
मगर तुम्हारी तरह कौन 🔸मुझ को चाहेगा
चेहरे पर हँसी🔸 छा जाती है,
आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो, मुझे
अपने आप🔸 पर ग़ुरूर आ जाता है…!!
हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है…!
दिन हुआ है,🔸 तो रात भी होगी,
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी.
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात🔸 भी होगी…!!
आँखें खोलूँ तो चेहरा तुम्हारा हो
बंद करूँ तो सपना तुम्हारा हो,
मार भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
अगर कफ़न के बदले आचल तुम्हारा हो।
बड़ी🔸 अजीब होती है ये,
मोहब्बत की यादें जनाब,
कभी तन्हाई मे खुशी दे जाती है
तो, कभी महफिल मे🔸 भी गम …!!
आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है
आज फिर से फिजाओं में रंग धला है
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास
शायद किसी से इकरार होने वाला है।
सोचा था🔸 तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए 🔸हम उन्हें…!!
न जाने वो कौन तेरा हबीब होगा
तेरे हाथों में जिसका नसीब होगा
कोई तुम्हे चाहे, ये कोई बड़ी बात नहीं
जिसको तुम चाहो, वो खुशनसीब होगा।
मंजिल 🔸भी तुम हो तलाश भी तुम हो,
उम्मीद भी तुम हो आस भी तुम हो,
इश्क भी तुम हो और जूनूँ भी तुम ही हो,
अहसास तुम हो प्यास भी 🔸तुम ही हो।\
Romantic shayari पोस्ट आप लोगों को कैसा लगा उम्मीद करते हिया आपको पसंद आया होगा अगर पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तन के साथ जरूर शेयर करे ताकि और लोगों तक ऐसी बेतरीब पोस्ट पह्युच सके।
1 thought on “Romantic shayari”