Sathi Hamara Kaun Banega Lyrics

Aaj ke is post me hum lyrics padhenge ” sathi hamara kaun banega lyrics” ke bare me.  ye lyrics post bahut hi behtrin aur hindi me hai. Agar aap achche lyrics padhne aaye ho to aap ek dum sahi post me aaye hai.

 

Sathi Hamara Kaun Banega Lyrics

 

साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

आ गया दर पे तेरे, सुनाई हो जाये
जिंदगी से दुखो की, विदाई हो जाये
एक नजर कृपा की डालो, मानुगा अहसान ॥
संकट हमारा कैसे टलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

पानी हे सर से ऊपर, मुसीबत अड़ गयी हे,
आज हमको तुम्हारी, जरुरत पद गयी हे
अपने हाथ से हाथ पकड़लो, मानुगा अहसान ॥
साथ हमारे कौन चलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

तुम्हारे दर पे शायद, हमेशा धर्मी आते,
आज पापी आया हे, श्याम काहे घबराते
हमने सुना हे तेरी नजर में, सब हे एक समान ॥
इसका पता तो आज चलेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

वो तेरे भकत होंगे, जिन्हे हे तुमने तारा,
बता ए मुरलीवाले, कौन सा तीर मारा
भकत तुम्हारे भक्ति करते, लेते रहते नाम ॥
काम ती उनका करना पड़ेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा

पाप की गठड़ी सर पर, लाढ कर में लाया
बोझ कुछ हल्का कर दे, उठाने ना पाया
फर्ज की रह बता संजू, हो जाये कल्याण ॥
इसमें तुम्हारा कुछ ना घटेगा
तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा ||

साथी हमारा कौन बनेगा, तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा
तुम ना सुनोगे कौन सुनेगा

More

Radhe Radhe Bol Shyam Aayenge Lyrics

Pakad Lo Haath Banwari Lyrics

Leave a Comment