जीवन में हर किसी को खुश होना चाहिए। ख़ुशी कोई बड़ी महंगी नहीं होती है। क्युकी जो लोग बड़े बड़े घर में है वो ख़ुश नहीं है और जो लोग रास्ते पे सोते वो हँसे ज़्यादा हस्ते और ख़ुश नज़र आते है। इसलिये खुशिया अपने ही अंदर होती है। बस वो छुप जाते है हमारे ही ग़लत व्यहार और ग़लत बर्ताव के वजह से। लेकिन अगर आप देखेंगे तो आप पाएंगे खुशी हर छोटी बात में हो सकते है। छोटे बच्चे छोटी सी चोकल्टे देख कर खुश हो जाते है। और हम सब कुछ होते हुए भी ख़ुश को कोशते है कि वो नहीं है ये नहीं है।
आख़िर खुशिया बाहर नहीं मिलेगी खुशिया हमारे अंदर ही मिलेगी अगर आप भी ख़ुशी वाली कुछ लाइन पढ़ना चाहते है तो आप एक दम सही जगह आए है इस पोस्ट आपको सबसे अच्छी और बेहतरीन शायरी पढ़ने को मिलेगी। आज हम बात करेंगे Life happy Shayari in hindi के बारे में है जो उम्मीद करते है आपको पढ़कर जरूर अच्छा लगेगा। तो चलिय आर्टिकल को पढ़ते है।
Read More : alone life shayari
Life Happy Shayari
Zindagi को हंस कर bitana सीख लो,
हर मुश्किल को गले लगाना सीख लो।
khushiyan की राह वही पाते हैं,
जो दर्द में भी Muskurana सीख लो।
zindagi के हर पल में khushiyon को तलाशो,
ग़म के बादलों को दूर करके aasma को सजाओ।
muskurate रहो हर हाल में,
क्योंकि हंसी से ही zindagi में रंग भर पाओ।
चेहरे की muskan से रोशन है जहाँ,
दिल में बसाओ khushiyon का कारवाँ।
zindagi में चाहे जितने भी हो अंधेरे,
हर घड़ी में बिखेरो roshni की दास्तां।
muskurana से सजाओ अपने दिन और रात,
खुशियों से भर दो apni हर एक बात।
zindagi को यूं ही khubsurat बनाओ,
हर लम्हे को pyar से गले लगाओ।
हर लम्हा khas है, इसे यूं ही मत गंवाओ,
खुश रहकर zindagi का लुत्फ़ उठाओ।
दुखों से ghabarana नहीं, हंस कर झेलना,
यही तो asli जीत है, इसे अपनाओ।
zindagi एक समंदर है खुशियों का,
हर लहर में छिपा एक khajana है प्यार का।
जो Muskurate हुए तैरते हैं इसमें,
वही पा लेते हैं anand हर सुबह का।
zindagi का चेहरा हंसते-हंसते संवारो,
dil के हर गम को pyar से पुकारो।
khushiyon का गीत गाओ हर वक्त,
जीवन को sukun से सजीव बनाओ।
zindagi को बनाओ गुलाब का बगीचा,
हर khushbu में ढूंढो खुशियों का सजीला इशारा।
कांटों से dar कर नहीं, हंस कर रहो,
क्योंकि यही तो है zindagi जीने का प्यारा नज़ारा।
छोटी-छोटी khushiyon में ढूंढो सारा संसार,
zindagi में लाओ नए सपनों का आकार।
muskan से महकती रहे हर सुबह,
खुश रहो हमेशा, यही है pyar का विचार।
khush रहो और सपनों की Udan भरो,
हर muskil में भी खुद को संभालो और आगे बढ़ो।
ज़िंदगी को जितनी mohabbat दोगे,
उतनी ही ये तुम्हें हर खुशी से sajakar रखेगी।
Shayari on Life By Gulzar
शायरी की बात हो वहाँ पर गुलज़ार का नाम ना आए ऐसा कभी नहीं हो सकता है इसलिये आज इस पोस्ट में ज़िंदगी के ऊपर गुलज़ार के कुछ बेहतरीन शायरी के शेर लेके आए है। उम्मीद करते है आपको जरूर पसंद आयेंगे और अगर आप चाहते है की आपको और अछ और बेहतरीन कंटेंट पढ़ने को मिले तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तोंके साथ जरूर शेयर करे ताकि और लोगों तक ऐसा बेहतरीन कंटेंट पहुँच सके।
safar में चलते रहना ज़रूरी है,
रास्ते कभी aasan नहीं होते।
कुछ kadam यादों में खो जाते हैं,
और कुछ manzilon से पीछे रह जाते हैं।
zindagi एक ख्वाबों का शहर है,
जहां हर mod पर एक नया अक्स है।
कभी छांव में sukun मिलता है,
तो कभी dhup में जलते सवाल का asar है।
dhup और छांव का रिश्ता है ज़िंदगी से,
जो पल beet गए, वो कभी लौटते नहीं।
हर दर्द apni कहानी सुनाता है,
और हर khushi एक नयी राह दिखाती है।
zindagi फूल भी है, कांटे भी,
हर रंग apne में छिपाए है।
कभी हंसते-हंसते कट जाती है,
तो कभी chupchap मुस्कराए है।
zindagi अधूरी बातों का सिलसिला है,
कुछ कहने को रह जाता है, कुछ सुनने को।
lafz अक्सर चुप रह जाते हैं,
और akhon कह जाती हैं dil की बातों को।
palakon के पीछे छिपी रहती है ज़िंदगी,
हर आंसू में bahati रहती है zindagi।
कभी khamoshiya से गुज़र जाती है,
तो कभी hasante हुए भी बिखर जाती है zindagi।
धड़कनों की khanaiyan में बसा है ये जहां,
कुछ adhuri बातें और कुछ मुकम्मल जहां।
हर सांस एक नए safar की शुरुआत है,
और हर मोड़ पर likhi एक नई दास्तान है।
raste पर चलते हुए aksar मंजिल खो जाती है,
कुछ सपने आंखों में dhundhle हो जाते हैं।
मगर zindagi वहीं नहीं रुकती कभी,
वो नए raste पर हमें फिर से ले जाती है।
khamosh लम्हे कभी-कभी chupchap गुनगुनाते हैं,
ज़िंदगी की kitab से कुछ पन्ने उड़ जाते हैं।
हर safar की एक अनकही दास्तान होती है,
जिसे हम समझने की Koshish में रह जाते हैं।
आने wala कल शायद कुछ नया लाएगा,
बीते हुए पल का dard कहीं छुप जाएगा।
zindagi ऐसे ही आगे बढ़ती है,
और हर मोड़ पर हमें कुछ sikha जाएगा।
छोटी-छोटी khushiyon में बसी है ये ज़िंदगी,
हर hansi में छुपी है इसकी कहानी।
muskurate रहो हर पल,
क्योंकि यही है सच्चे sukh की निशानी।
धुंधली yadon में कहीं खो जाती है ज़िंदगी,
कुछ kahaniyon में सिमट जाती है ज़िंदगी।
हर लम्हे को sahez कर रखना सीखो,
क्योंकि यही lafz फिर से नहीं लौटते कभी।
raton सपनों को अपने में समेटे रखती हैं,
और सुबह तक सब कुछ badal जाता है।
zindagi भी कुछ ऐसी ही है,
जहां हर subah एक नया ख्वाब सजाता है।
कुछ tasveere अधूरी रह जाती हैं,
रंगों की कमी में गुम हो जाती हैं।
zindagi भी कभी-कभी ऐसी ही होती है,
जहां कुछ sawal हमेशा jawabon से दूर रह जाते हैं।
khawabon की jamin पर ही चलते हैं हम,
hakikat की राहों से गुजरते हैं हम।
ज़िंदगी का safar यूं ही चलता रहता है,
और हम इसे समझने की koshish में लगे रहते हैं हम।
Read More :
Emotional Heart Touching Shayari
आज की इस पोस्ट में चार लाइन की शायरी का बेहतरीन पोस्ट Life Happy Shayari के बारे में था। आपको पोस्ट कैसा लगा। उम्मीद करते है अपको पसंद आया होगा अगर आपको पसंद आया हो तो इस पोस्ट को पाने दोस्तों के साथ शेयर करे और अगर आपके ही मन में कोई अहि शायरी हो तो आप हम कमेंट भेज सकते है।।
1 thought on “Best ( New) 40+ Life Happy Shayari”